सिरमौर (नाहन). नाहन चुनाव क्षेत्र में एक बार फिर भाजपा ने अपना परचम लहराया है. यहां से भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. राजीव बिंदल ने दूसरी बार लगातार जीत दर्ज की है. बिंदल ने कांग्रेस के अजय सोलंकी को पराजित किया है. जीत दर्ज करने के बाद सीएम के दावेदारों की सूचि में शामिल बिंदल ने कहा की सीएम कौन होगा इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा.
बिंदल ने कहा सीएम के कैंडिडेट का फैसला पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व करेगा. साथ ही उन्होंने कहा की प्रेम कुमार धूमल की हार का उन्हें विशवास नहीं हो रहा है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की निकम्मी और भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ वोट किया है. लोग कांग्रेस सरकार से तंग आ चुके थे.
बिंदल ने यह भी कहा की बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस सरकार द्वारा जो मुकदमे गलत तरीके से दर्ज किए गये है. उनका रिव्यू किया जाएगा और उनकी जांच करवाई जाएगी. हालांकि बिंदल उम्मीद के मुताबिक अधिक मार्जिन से जीत दर्ज नहीं दर्ज कर पाए. जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.