नई दिल्ली.न्यायिक क्षेत्र में उच्च पदों पर आरक्षण लागू नहीं करने के झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता दिनेश चौधरी ने अपने याचिका में कहा है कि बिहार सहित कई राज्यों में न्यायिक सेवाओं में आरक्षण लागू किया गया है. वहींं, झारखंड में ऐसा प्रावधान नहीं है.
मालूम हो कि याचिकाकर्ता ने पहले झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि उच्च पदोंं पर न्यायिक सेवा में नियुक्ति की प्रक्रीया शुरू हो गयी है. यह प्रक्रिया हाईकोर्ट ने शुरू की है.