नई दिल्ली. अब ठेका मजदूर को भी बीमा का लाभ मिलेगा. जमशेदपुर के टाटा ब्लूस्कोप में काम करने वाले मजदूरों को काम करते हुये मौत होने पर उसके आश्रितों को साढ़े सात हजार रुपये मासिक अनुदान की राशि मिलेगी. कंपनी ने अपने ठेके के कर्मचारी को बीमा लाभ देने के लिये भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ करार किया है.
मालूम हो कि टाटा ब्लूस्कोप में करीब 300 ठेका मजदूर काम कर रहे हैं. ठेका मजदूर महीने में 9 से 15 हजार कमाई कर पाते हैं. अबतक इन्हें बीमा संबंधी कोई सुविधा नहीं मिल पाती थी.
कंपनी के मुताबिक योजना का लाभ लेने के लिए ठेका मजदूर के तीन आश्रितों का नाम कंपनी में दर्ज किया गया है. नियमों के मुताबिक दुर्घटना की वजह से मौत होने पर पहले आश्रित के एकाउंट में ऑनलाइन बीमा की राशि हर महीने भेज दी जायेगी. आश्रित को हर साल भारतीय जीवन बीमा निगम में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. पहले नंबर पर दर्ज आश्रित की मौत होने की स्थिति में दूसरे नंबर पर जिस आश्रित का नाम होगा, उसके बैंक खाता में अनुदान राशि भेजी जाएगी.