नई दिल्ली. गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने अहम फैसला सुनाया है. बोर्ड ने आरोपी के खिलाफ बालिग की तरह बर्ताव करते हुए केस चलाने को कहा है.
पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड में नया मोड़, 11वीं का छात्र गिरफ्तार
16 दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद यह फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. जिसके बाद बुधवार को यह फैसला सुनाया गया. इस फैसले के बाद अब 11वीं में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ वयस्कों की तरह ही केस चलाया जाएगा और सजा भी उन्ही धाराओं में मिलेगी.
जुवेनाइल जस्टिस के फैसले के बाद प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर इस फैसले से खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हम बोर्ड को इस फैसले पर धन्यवाद देते हैं. हमें पता था कि सफर था, लेकिन हमने चलते रहने की ठान ली थी. इससे तमाम बच्चों को न्याय मिलेगा जो इस तरह की घटना जे शिकार हो जाते हैं.
इससे पहले सीबीआई के द्वारा आरोपी छात्र का फिंगर प्रिंट फरीदाबाद स्थित ऑर्ब्जवेशन होम से लिया गया.