नई दिल्ली. दिल्ली के स्मॉग का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नया प्रयोग किया है. दिल्ली सरकार ने ‘एंटी स्मॉग गन’ का ट्रायल शुरू किया है. ट्रायल कामयाब होने के बाद इसे दिल्ली-एनसीआर के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा.
कैसे काम करती है एंटी स्मॉग गन
जहरीली हवा से निपटने के लिए इस गन में पानी के प्रयोग की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. गन बेहद तेज प्रेशर के साथ हवा में पानी के कणों की बौछार करती है. इससे हवा में प्रदूषण और जहरीले धुएं के कण पानी के साथ घुलकर जमीन पर आ जाते हैं और हवा साफ हो जाती है. गन का प्रेशर इतना ज्यादा है कि यह हवा में 50 मीटर की ऊंचाई तक पानी की बूंदें फेंक सकती है. इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
आनंद विहार इलाके में बुधवार को हुआ ट्रायल
गाजियाबाद से सटे आनंद विहार इलाके में बुधवार को इस एंटी स्मॉग गन का ट्रायल किया गया. यह इलाका सबसे प्रदूषित माना जाता है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली सेक्रेटेरिएट में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यवरण मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में इसका ट्रायल किया गया था. गन को सफलता मिली तो स्मॉग से परेशान दिल्ली के लिए यह राहत भरा कदम माना जाएगा.