सरकाघाट (मंडी). सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से कमल के निशान पर लगातार जीत की हैट्रिक बनाने वाले भाजपा विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल को लेकर अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है.
इन्द्र सिंह राजनीति में प्रेम कुमार धूमल ही लाए थे
सरकाघाट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें राजनीति में प्रेम कुमार धूमल ही लाए थे. दो दफा हार के बाद भी पार्टी ने उनपर भरोसा बनाए रखा. ये भी उन्हीं का आशीर्वाद था, जिसके चलते वह सरकाघाट से लगातार तीन बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चाहे तो सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र से बाकायदा चुनाव लड़ सकते हैं. वह उनके लिए अपनी सीट का त्याग करने के लिए तैयार हैं. गुजरात व हिमाचल में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. केंद्र व प्रदेश में भाजपा की समानांतर सरकार होने से प्रदेश अब विकास के नए आयाम छुएगा.
यह भी पढ़े: कुटलैहड़ भाजपा विधायक की पेशकश, धूमल चुनाव लड़ना चाहे तो मैं दे दूंगा त्याग पत्र
मगर सुजानपुर में धूमल की हार से प्रदेशवासियों को गहरा दुख हुआ है. धूमल के बिना उनकी जीत फीकी है ओर इस जीत के कोई मायने नहीं हैं. कर्नल ने कहा कि धूमल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने से ही पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की भद्रवाड़ में पैतृक घर है. और संधोल में ननिहाल हैं. वह कई बार अपने पुश्तैनी घर में आते-जाते हैं. उनकी हार से सरकाघाट को भी बहुत बड़ा धक्का पहुंचा है.