धर्मपुर (मंडी). उपमण्डल मुख्यालय धर्मपुर में स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड में जो पानी का कूलर लगा हुआ है, वह पिछले कई महीनों से शोपीस बनकर रह गया है. इस बस स्टैंड से हर रोज सैकड़ों लोग सफर करते है, लेकिन बस स्टैंड में लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध ही नहीं है. बस स्टैंड से प्रतिदिन महिलाएं, मरीज, स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राएं बसें लेने के लिए आते है और कई यात्री तो घंटों बसो का इंतजार करते है.
अगर किसी ने पानी पीना होता है तो बस स्टैंड में स्थित दुकानों में जा कर मांग कर पानी पीना पड़ता है. बस स्टैंड में पीने के पानी के लिए हजारों रुपये खर्च करके टंकी और कूलर की व्यवस्था तो की गयी है. बिना पानी के ये सारी व्यवस्थाएं बेकार ही साबित हो रही है. इस बारे जब बस अड्डा प्रभारी धर्मपुर जयराम से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जब बस स्टैंड के साथ लगते नाले में डंगे लगाए गए हैं. तब ठेकेदार ने पाइपें खोल दी थी उसके बाद कई बार आईपीएच विभाग और ठेकेदार से पाइपों को जोड़ने बारे में बात की गयी.
अब तक पाइपें जोड़ी नहीं गयी है. तब यह समस्या बनी हुई है. इस बारे में जब आईपीएच विभाग धर्मपुर के कनिष्ठ अभियन्ता नन्द लाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि विभाग की लाइन जहां तक जाती है तक पानी जा रहा है. एचआरटीसी की जो लाइन है उस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि उसमें पानी की सप्लाई क्यों नहीं है.