मंडी. मंडी स्थित बस अड्डे पर गुरुवार की सुबह बम की अफवाह से अफरातफरी फैल गई. पड्डल मैदान से सटे बस स्टेशन पर एक अधिकारी को सुबह फोन कॉल पर बम की सूचना दी गई. एहतियात बरतते हुए पूरा बस स्टेशन खाली करा लिया गया. पुलिस टीमें पूरे इलाके में सघन जांच अभियान चला रही हैं.
सुबह फोन पर मिली सूचना
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परिवहन निगम के किसी अफसर को सुबह एक अज्ञात फोन कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि बस अड्डे पर बम रखा हुआ है और थोड़ी ही देर में इसे उड़ा दिया जाएगा. अफसर ने कोताही न बरतते हुए तत्काल इसकी सूचना पुलिस और आला अधिकारियों को दी. थोड़ी ही देर में मौके पर कई पुलिस टीमें पहुंच गईं.
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी पहुंचे
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों को भी बुला लिया. बस अड्डे को खाली करा दिया गया और चारों तरफ तलाश शुरू हो गई. हालांकि डेढ़ घंटे बाद भी बम या कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. अफसरों का कहना है कि यह किसी सिरफिरे की खुराफात हो सकती है. कॉल करने वाले नंबर की जांच भी जारी है.