श्री नैना देवी(बिलासपुर). नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत स्वाहण की एसबीआई शाखा में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस शाखा में आए दिन इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित रहती है.
कनेक्टिविटी ना होने के कारण बैंक में आए लोगों का काम नहीं हो पाता है. वहीं लोग एटीएम से पैसे भी नहीं निकाल पाते हैं. सबसे बड़ा सितम यह है कि करीब 15-20 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ स्वाहण में ही बैंक और एटीएम हैं. ऊपर से बैंक आए-दिन कैश का न होना या कनेक्टिविटी नहीं होने का रोना रोती है. जिसके चलते लोगों को नैनादेवी या फिर स्वारघाट पैसे निकलवाने के लिए जाना पड़ता है. इससे लोगों का पैसा और समय दोनों नष्ट हो रहा है.