घुमारवीं (बिलासपुर). उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत अमरपुर के तहत आने वाली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमरपुर के छात्र और छात्राएं तथा कुछ अध्यापकों ने साइंस सीटी जालंधर के लिए रवाना हुए. स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने इस भ्रमण से पूर्व विद्यार्थियों को विज्ञान जगत का महत्व समझते हुए उन्हें भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी.
विद्यार्थियों ने इस भ्रमण के साथ मनोरंजन वह विज्ञान के अविष्कारों का साक्षात्कार प्रत्यक्ष रूप से किया जो उनके दैनिक जीवन को भी लाभाविन्त करेंगे. विद्यार्थियों के भ्रमण वापसी पर विद्यार्थियों के साथ के साथ गए अध्यापकों ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने काफी लाभ के साथ खूब मनोरंजन भी किया.