हमीरपुर. बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक के लिए प्रेम कुमार धूमल पहुंचने वाले हैं. यह बैठक शिमला की पीटरहॉफ में होगी. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रेम कुमार धूमल भी अपना पक्ष रखेंगे.
इसी के साथ इस बैठक में जो लोग धूमल के नाम को पीछे कर रहे हैं उनके साथ भी बातचीत करके अपने पक्ष में कर के सहमति बनाने की कोशिश की जायेगी.
हालांकि शिमला में होने वाली बैठक में अभी तक सबसे पहले जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर का नाम चल रहा है लेकिन प्रेम कुमार धूमल का नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है.