रामपुर बुशहर( शिमला). रामपुर उपमंडल के नोग वैली की डंसा पंचायत के आधा दर्जन के करीब गांव के ग्रामीणों को पिछले एक सप्ताह से पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. जबकि वहां के लिए हाल ही बनी 16 करोड़ की पेयजल योजना भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. जिस कारण ग्रामीणों को खासा परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.
ग्रामीण सेन राम, गोवर्धन, निहाल सिंह, सुरेंद्र, सूरज, अजय जोशी, कलम देव, सोहन लाल, फूला सिंह, दौलत राम, तारा चंद, शेर सिंह, बंसी लाल और श्याम लाल आदि का कहना है कि विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को कई प्रकार की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. विभाग से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है. वहीं डंसा के अतिरिक्त कूहल, लालसा और शिंगला पंचायत के ऊपरी गांव में पेयजल की किल्लत समस्या चल रही है. डंसा पंचायत के जगूणी, नोगीधार, डंसा, शांदल, पनोली व बाहलीधार के लोग बीते एक सप्ताह से पीने के आईपीएच विभाग का पानी नहीं मिल रहा है.
जिससे ग्रामीण खासा परेशान है. ऐसे में विभाग द्वारा 16 करोड़ की लागत से निर्मित नई पेयजल योजना भी लो वोल्टेज की समस्या के चलते बंद पड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर आईपीएच विभाग की पुरानी पेयजल योजना की पाइपें भी बाहलीधार में टूटी हुई है, जिस कारण वहां से गांव के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जगूणी गांव के लिए निर्मित नाग बावड़ी उठाई पेयजल योजना भी बंद पड़ी है. उधर आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता राज कुमार शर्मा ने कहा के लिए नई पेयजल योजना में लो वोल्टेज की समस्या होने पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है. पुरानी पेयजल योजना की पाइप लाइन टूटी होने के कारण आपूर्ति बाधित है.