नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने एकदिवसीय और टी20 की महिला टीम घोषित की है. घोषित टीम में तीन भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल हैं.
एकता बिष्ट को वनडे और टी20 दोनों में जगह मिली है. जबकि मिताली राज को एकदिवसीय और हरमनप्रीत कौर को टी20 में जगह मिली है. आईसीसी ने 6 देशों की खिलाड़ियों का चयन किया था. जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है.
इंग्लैंड की हैथर नाइट को वनडे टीम की कमान और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को टी20 टीम की कप्तानी दी गई है.
एलिस पेरी बनीं क्रिकेटर ऑफ द इयर
ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को क्रिकेटर ऑफ द इयर, न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट को वनडे प्लेयर ऑफ द इयर, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को टी20 प्लेयर ऑफ द इयर और इमरजिंग प्लेयर ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया.