चम्बा. क्षेत्र में सरकार चाहे जितने भी दावे पेश कर ले लेकिन धरातल पर बच्चों को किस तरह से शिक्षा प्रदान की जा रही है तो वहां पर जाकर देखने को मिलता है. चंबा जिला की लड्डू पंचायत के प्राथमिक पाठशाला जंजला की बात करें तो वहां पर स्कूल के एक ही कमरे में 5 क्लास से चली हुई है जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कतें होती हैं.
दरअसल स्कूल का दूसरा कमरा जिसकी छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और वह कभी भी गिर सकती है जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को एक ही कमरे में बिठाया हुआ है.
इसके लिए स्कूल प्रबंधन की मीटिंग भी की गई थी और एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर उपायुक्त चंबा के पास भी गया. उपायुक्त ने उन्हें इस समस्या का हल करने का आश्वासन तो दिया है लेकिन जब तक स्कूल की छत को मरम्मत नहीं की जाती है तब तक बच्चे खतरे के साए में ही अपनी शिक्षा ग्रहण करेंगे.
स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल की एक कमरे की छत पूरी तरह से टूट चुकी है इसीलिए उनके स्कूल कि पांचों कक्षाएं एक ही कमरे में चल रही हैं. बच्चों ने बताया कि अगर वह दूसरे कमरे में पढ़ते तो कोई भी जख्मी हो सकता था यही कारण है कि उन्हें एक ही कमरे में बिठाया गया है.
बच्चों के अभिभावकों और पंचायत प्रधान ने बताया कि इस स्कूल की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसकी समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चम्बा से मिले हैं और उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसकी छत की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि बच्चों को कोई नुकसान ना हो.