शिमला. सुक्खू ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही आंतरिक लड़ाई से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. भाजपा जिस मर्जी को अपनी सरकार में सीएम बनाये. कांग्रेस केवल उन कमियों को दूर करेगी. जिनकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा. आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए संगठन रणनीति तैयार करेगा. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन ने बंद कमरे में हारे हुए प्रत्याशियों को एक-एक कर बुलाकर फीड बैक ले रहे हैं.
कांग्रेस की तीन बैठकें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता में होंगी. पहली बैठक हारे हुए प्रत्याशियों, दूसरी कांग्रेस के 17 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों के साथ व तीसरी बैठक जीते हुए विधायकों के साथ होगी. शिंदे सभी से एक-एक कर जानेंगे कि हार का क्या कारण रहा. कमियों को कैसे दूर किया जाए व 2019 चुनाव के लिए संगठन कैसे रणनीति तैयार करेगा.
सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन बंद कमरे में हारे हुए प्रत्याशी को एक एके बुलाकर फीड बैक ले रहे हैं
सुक्खू का जोरदार स्वागत
कांग्रेस मुख्यालय में आज पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत हुआ. आलम यह कि हमीरपुर में जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. ऐसे जिला में तीन कांग्रेस की सीटें जीतने और धूमल की हार होने से सुक्खू का राजनीति में कद्द बढ़ा हुआ माना जा रहा है.