कसौली. धर्मपुर कसौली रोड स्थित निजी स्कूल में छात्र की आत्महत्या पर कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने पिता के आरोप के आधार पर धारा 336 और 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिले हैं. मामले की पड़ताल जारी है.
इस बीच दीपेश की टीचर ने बताया कि परीक्षा के दौरान ही वह हास्टल की तरफ गया था. उसने कहा कि उसे उल्टी आ रही है. टीचर ने कुछ देर बाद एक कर्मचारी को उसका हालचाल लेने के लिए भेजा तब तक दीपेश गैलरी की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से फांसी लगा चुका था.
जानकारी के अनुसार स्कूल का शैक्षणिक सत्र 9 दिसम्बर को खत्म हो गया था लेकिन दसवीं कक्षा के छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणामो के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चल रही थीं. प्रतिदिन छात्रों का शाम पौने पांच से पौने सात बजे तक सीबीएससी सैंपल पेपर की परीक्षा आयोजित की जाती है. वीरवार को भी स्कूल के परीक्षा हॉल मे छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी जब पेपर आरम्भ हुआ तो पेपर के करीब 1 घण्टे बाद दसवीं कक्षा के छात्र दीपेश ठाकुर ने परीक्षा हॉल मे मौजूद अध्यापिका से कहा कि मुझे उल्टी आ रही है और वह परीक्षा हॉल से 5:49 पर भागकर भाग गया.
स्कूल के प्रिंसिपल संजीव मैनरा का कहना है कि दीपेश एक बेहद होशियार छात्र था जो की हर परीक्षा परिणामों मे अव्वल आता था. दीपेश ने ऐसा क्यों किया इस बारे मे किसी को कुछ पता नही है. जबकि दीपेश के हावभाव भी नॉर्मल थे. बच्चों का घर से ज्यादा स्कूल से लगाव था उसके बॉडी लैंग्वेज से भी नही लग रहा था वो कुछ ऐसा करेगा.