जमशेदपुर. बगबेड़ा रेलवे कॉलोनी के 120 क्वाटर्स से अवैध कब्जा को हटाने के लिये रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के द्वारा अभियान चलाया गया. पहले दिन के अभियान में 36 क्वाटर्स को कब्जा से मुक्त करवा लिया गया है. शुक्रवार को चलाये गये अभियान में आरपीएफ थाना प्रभारी एमके सिंह, बिजली विभाग और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे.
इस दरम्यान अवैध कब्जाधारियों ने प्रतिरोध भी किया. कब्जाधारियों से निपटने के लिये पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. कार्रवाई के दरम्यान कॉलोनी में भगदड़ मच गयी और कई लोग घरो में ताला लगाकर भाग गये. हालांकि पुलिस ने सभी ताला लगे घरों को सील कर दिया है.
दोबारा कब्जा नहीं हो पाये इसके लिये जर्जर मकानों के दरवाजे और खिड़कियों को हटा दिया गया है. इसके साथ ही सभी घरों से बिजली और पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया है.