नई दिल्ली. तथाकथित जासूसी के आरोप में 21 महीने से पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मुलाकात उनकी मां और पत्नी से हुई. यह मुलाकात इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में तकरीबन आधे घंटे चली.
गिरफ्तारी के 21 महीने बाद कुलभूषण अपने परिवार से मिले. मुलाकात एक बंद कमरे में हुई. जहां शीशे के एकतरफ कुलभूषण जाधव मौजूद थे, दूसरी ओर उनकी मां और बीवी मौजूद थी. मुलाकात में फोन के जरिये बात हुई. इस दौरान पाकिस्तान में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी परिवार के साथ ही मौजूद रहे.
खबरों के मुताबिक कुलभूषण जाधव का परिवार भारत लौटने से पहले इंडियन हाई कमीशन जाएगा. ये लोग ओमान होते हुए भारत लौटेंगे. वहीं आज पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना का जन्मदिन भी है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि इसी मौके पर वह इंसानियत के नाते मुलाकात करवा रहे हैं.
वहीं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स और एंटी टेररिस्ट स्कवायड, शॉर्प शूटर्स की तैनाती की गई है. संबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के वाहन को घुसने की अनुमति नहीं दी गई है.