चतरा. हेरु नदी के पास मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस ने जांच में पाया कि महिला की हत्या उसके पति इंद्रदेव यादव ने ही की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुये महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को नदी के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नगवां मोहल्ला स्थित अपने घर में उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी. बाद में लाश को हेरु जंगल में फेक दिया. आरोपी पति ने बताया कि महिला का उसके बहनोई के साथ प्रेम संबंध था. जिसकी वजह से उसने हत्या कर दी. हत्या के लिये ब्लेड का इस्तेमाल किया गया था.
थाना प्रभारी राम अवध सिंह ने बताया कि पूछताछ में पति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने संदेह होने पर पति से पूछताछ की थी.