बारां. प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों ने मई और जून महिने के बकाया वेतन देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द नागर के नेतृत्व में जिला राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिले में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की कमी, एसआई व जीपीएफ की राशि वर्ष-2012 के बाद से आॅनलाइन नहीं होने व 24, 25 व 26 मई को विद्यालय खुलवाने के कारण नियमानुसार पी.सी. देने, 2012 व 2015 में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को स्थायीकरण आदेश निकलवाकर बकाया एरियर का भुगतान करने की बात कही गयी है.
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचन्द वैष्णव, जिला संरक्षक भूपेन्द्र नागर, जिलामन्त्री सतीश गौत्तम, बहादुर सिंह गौड़, जीतमल मालव आदि रहे. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा ने एक-दो दिन में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया.