जयसिंहपुर(कांगड़ा). हिमाचली गीत-संगीत को एक मंच देने के लिए आ गया है एक ऑनलाइन एप्लिकेशन. जिसके माध्यम से हिमाचली संस्कृति को बनाये रखने की कोशिश की गई है. इस एप्लिकेश का नाम रखा है “हिमाचली गीत” जो एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है.
इस एप्लिकेशन में हर प्रकार के गाने मिल जाएंगे चाहे वो अपर हिमाचल के हों या लोअर हिमाचल के हों. एप्लिकेशन बनाने का आइडिया बृजेश ठाकुर को उनकी पत्नी पायल मनहास ने दिया. दोनो ने मिलकर अपने कुछ मित्रों (संदीप, विवान्त, राजेश, हितेश) से बात की और टीम बना कर हिमाचली संस्कृति के लिए हिमाचली गीत एंड्रॉयड एप्लिकेशन बना दी. ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि यह एप हिमाचल का सबसे पहला ऑनलाइन रेडियो स्टेशन एप है. वह हिमाचली गीत के जरिये हिमाचली गीत-संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं.