शिलाई(सिरमौर). जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय शिलाई मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उदेश्य बच्चों से जुड़े सभी कानूनों व नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करना था.
गुड टच और बैड टच
सरकार व विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों के संरक्षण संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. गुडटच एंड बैडटच के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी मदन चौहान द्वारा की गई.
किशोर न्याय अधिनियम 2015
शिविर मे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह ने जिला बाल संरक्षण इकाई का परिचय दिया. उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015 कानून और गुड टच व बैड टच की जानकारी दी. उनके साथ ही कई अधिकारियों ने दूसरे कानूनों की जानकारी दी. शिविर में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र धीमान, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाओं व बच्चों समेत कई लोगों ने भाग लिया.