मंडी. मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल की हारगुनैन ग्राम पंचायत के अवेयर गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़ कर लगभग दो लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया.
जानकारी के अनुसार अजय ने पुलिस को कहा कि मंगलवार रात को जब वह मकान की ऊपरी मंजिल में सोये थे. तब चोरों ने नीचे की मंजिल का ताला तोड़ कर संदूक में रखे सोने के झूमर, नथ, मंगलसूत्र, दो अंगूठियों सहित चांदी की पायल, चांदी के कडू और मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया.
चोर घर में रखी शाल को भी ले गए. चोरों ने उसी गांव के ज्ञान सिंह के मकान का भी ताला तोड़ा. लेकिन, वहां उनको कुछ हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.