बारां. व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की है. वे रा.उ.मा.वि. मेरमाचाह अटरू में काम कर रहे हैं.
शिक्षक संघ राष्ट्रीय का एक प्रतिनिधिमंडल जिलामंत्री बृजगोविन्द टेलर व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशन नागर के नेतृत्व में अटरू के उप जिला कलक्टर जबर सिंह से मिला. जिसमें रा.उ.मा.वि. मेरमाचाह अटरू में कार्यरत व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने व स्टाफ की सुरक्षा दिलवाने की मांग की गई.
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला कोषाध्यक्ष मोजीराम नागर ने बताया कि व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव के साथ उसी गांव के असामाजिक तत्व विष्णु टॉक ने शराब के नशे मे विद्यालय आकर गालीगलौज, मारपीट कर अभद्रता की तथा जान से मारने की भी धमकी दी गई.
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संभाग संगठन मंत्री त्रिलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, सभाध्यक्ष गिरिराज नागर, संगठन मंत्री अशोक शर्मा, अटरू अध्यक्ष विरेंद्र नागर आदि शामिल थे.