शिमला. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से शनिवार को देवी राम ठाकुर-उप कुलसचिव मंजू अरोड़ा, अनुभाग अधिकारी हरि राम, कनिष्ठ सहायक जगर नाथ, प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड-1 एवं कांशी राम-फिटर ग्रेड-11 अपनी उत्कृष्ट सेवायें देने के बाद सेवानिवृत हो गए.
आचार्य राजिन्द्र सिंह चैहान, कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनके दीर्घायु, उज्ज्वल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति आत्म संतुष्टि होनी चाहिए. हमें अपना समय अपने परिवार व समाज सेवा के लिए समर्पित कर देना चाहिए.
इस अवसर पर डॉ. अरुण शर्मा, निदेशक, हिमाचल प्रदेश वित्त निगम ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हमें अपने सेवाकाल के दौरान अपने संस्थान व नागरिकों के बेहतर हित के लिए उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए.
डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि जीवन में नकारात्मकता का त्याग कर सकारात्मक सोच व दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए.
इस अवसर पर कुलसचिव, आचार्य एसएस नारटा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जेएस नेगी, प्रो.शषिकांत अध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग भी उपस्थित थे.