धर्मशाला. मेजर विजय सिंह मानकोटिया को पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से हटाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की फोटो हाथों में उठा कर रैत में खुशी जाहिर किया. कार्यकर्ताओं ने एक सुर में मनकोटिया को दलबदलू कहा. इस मौके पर मनकोटिया के कट्टर राजनितिक दुशमन वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया भी रहे मौजूद रहे. हालंकि पठानिया ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र से तनाव के चलते कई मंचों पर मनकोटिया को किनारे भी किया गया. लेकिन बीते कुछ दिनों से मनकोटिया भाजपा के सुर में ही कांग्रेस पर हमला कर रहे थे. जिसकी लिखित शिकायत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने की. इसके बाद मनकोटिया को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया.
वहीं, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने क्या किया है और आगे क्या करने वाले हैं. इसके बारे में प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है. सीएम वीरभद्र सिंह छठी बार सीएम बने हैं और 7वीं बार बनने जा रहे हैं. लेकिन सीएम के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करके मनकोटिया अपनी ही छवि को खराब करने में लगे हुए हैं.