नई दिल्ली. महाराष्ट्र में बंद का व्यापक असर दिख रहा है. ठाणे में धारा 144 लगा दी गई हैं. औरंगाबाद में इंटरनेट सेवा को बंद कर कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने ठाणे रेलवे स्टेशन पर यातायात को प्रभावित किया. मुंबई के नालासोपार में ट्रेन रोकने से मुंबई लोकल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. बसें कम चल रही हैं. आज यह मामला संसद में भी उठ सकता है. कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया है.
महाराष्ट्र में स्कूलों के बंद होने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, बावजूद बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है. इसके साथ ही मुंबई के डब्बावाले भी आज अपनी सेवा नहीं दे रहे हैं. जगह-जगह बसोंं को रोकी जा रही है. एहतियात के तौर पर कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बस सेवा रोक दी गई है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद रजनी पाटिल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. जनअधिकार पार्टी के नेता और बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उधर राज्यसभा में सीपीआई नेता डी. राजा ने ‘दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार’ के मुद्दे पर शून्य काल नोटिस दिया है.
यह बंद 250 संगठनों ने मिलकर किया था. भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की थी. नए साल पर कुछ दलित संगठनों ने भीमा-कोरेगांव युद्ध को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. इस दौरान उनकी झड़प कथित हिन्दुवादी संगठनों से हो गयी. हिंसा में एक दलित की मौत हो गयी थी.