नई दिल्ली. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का एक और वीडियो गुरुवार को जारी किया है. वीडियो में जाधव भारतीय अधिकारियों के द्वारा अपनी मां को डांटने की बात कह रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में वे भारत और पाकिस्तान की सरकार को मां-पत्नी से मिलवाने के लिये धन्यवाद करते हैं.
वे कहते हैं, “मेरी मां बहुत खुश थी लेकिन मैनें उनकी और अपनी पत्नी की आंखों में डर देखा, हमारी मुलाकात के बाद भारतीय अधिकारी मेरी मां को ऐसे डांट रहे थे जैसे वह कोई एलियन हो. मैं भारतीय लोगों, सरकार और मीडिया को कहना चाहता हूं कि मैं भारतीय जल सेना का अफसर था. आप लोग यह झूठ फैला रहे हैं कि मैं इंटेलिजेंसी एजेंसी के लिये काम कर रहा था.”
जाधव को मार्च 2016 में ईरान सीमा के पास बलोचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद का दोषी पाते हुये जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. पिछले साल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की सजा पर रोक लगा दी थी.