सुंदरनगर (मंडी). विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्यकारिणी लव-ज़ेहाद को लेकर जिला अध्यक्ष रमेश परमार की अध्यक्षता में एसएचओ गुरबचन सिंह से मिले. इस अवसर पर प्रांत समन्वयक प्रमुख सुनील जसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
सुनील जसवाल ने कहा कि लव जेहाद एक सोची समझी साजिश के तहत हिंदू बेटियों का लव-ज़ेहाद के बहाने धर्म परिवर्तन का घटनाक्रम पूरे देश में जोरों पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कनैड में हुए इस तरह के मामले से भी लव जेहाद की सूचना आ रही है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा घटित न हों इसके लिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए.
वहीं जिला अध्यक्ष रमेश परमार ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पंजीकरण किया जाना चाहिए। फेरी वालों सहित अन्य कार्य करने वालों का पंजीकरण सुनिश्चित होना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर में ही तकरीबन दो हजार लोग बाहरी राज्यों के रह रहे हैं, लेकिन उन सबका पंजीकरण प्रशासन अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है.
इस दौरान जिला बजरंग दल संयोजक नरेश वर्मा, सह संयोजक विशाल सेन, मातृ शक्ति जिला संयोजिका रामदेयी, जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रोहतास वर्मा, नगर अध्यक्ष उमेश कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य भरत, देशराज, मीडिया प्रभारी विजय, गोलू इत्यादि उपस्थित रहे.