हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में बंदरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अपनी ही बीजेपी सरकार के सीएम को पत्र लिख डाला. सांसद ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर समस्या के प्रति जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में बंदरों के बढ़ते आतंक और उससे किसानों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सीएम से अपील की है. पत्र में अनुराग ठाकुर ने लिखा कि “राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान व अन्य गैर सरकारी संगठनों के अनुसार हिमाचल में बंदरों और अन्य जंगली जानवरों के कारण प्रति वर्ष लगभग 500 करोड़ रुपये के फसलों को नुकसान पहुंचता है.” इसके रोकथाम के लिए पिछली राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां केवल दिखावा मात्र ही रही हैं.