नाहन. जिला परिषद सदस्यों को प्रदेश में बनी भाजपा सरकार से उम्मीद जगी है. शुक्रवार को आयोजित त्रैमासिक बैठक में सिरमौर जिला परिषद ने उम्मीद जतायी है कि सरकार जिला परिषद सदस्य को मिलने वाले बजट में बढ़ोतरी करेगी.
बैठक में जिला परिषद के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई. अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिप सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुददों को गंभीरता से लें और जो समस्याएं उनके क्षेत्राधिकार में आती हैं उनका निपटारा अविलंब किया जाए.
जिला परिषद चेयरमैन दिलीप चौहान ने कहा कि जय राम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने से जिला परिषद सदस्यों को एक नई उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर पहले पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं लिहाजा वह विभाग के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद चेयरमैन दिलीप चौहान ने की.