नई दिल्ली. कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को हिमस्खलन होने से आठ लोग लापता हो गये हैं. जिसमें 3 लोगों का शव बरामद हुआ है. जिले में हिमस्खलन की दो बड़ी घटनाएं हुई है. इस घटना में बीआरओ के दो अधिकारी भी शामिल हैं. एक अधिकारी घायल हो गया, जबकि एक सेक्टर कमांडर बर्फ के साथ बह गया.
इस घटना के बाद प्रशासन और सेना ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था लेकिन अंधेरा हो जाने से इसे रोक दिया गया.
शनिवार सुबह से एक बार फिर NDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है. फिलहाल लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हिमस्खलन की पहली घटना जिले के तंगधार सेक्टर के साधना टॉप के करीब घटी में हुई. दूसरी घटना में एक पैसेंजर सूमो साधना टॉप के पास खूनी नाले इलाके में हुई.