नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार को आईईडी बलास्ट हुआ है. इस बलास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गये है और साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर लाया जा रहा है. IED धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
यह धमाका सोपोर इलाके के मेन मार्केट में हुआ है. इस वजह से इस इलाके में अफरा-तफरी की माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में स्थानीय लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. जिनकी संख्या का अभी तक कोई अंदाजा नहीं लगाया गया है.
घटना स्थल पर सुरक्षा बल पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. यह हमला पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले में तीन दुकानें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति जम्मू कश्मीर की सीएम ने संवेदना व्यक्त की. सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सोपोर के आईइडी ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है.’
Pained to hear that four policeman have been killed in an IED explosion in Sopore. My deepest condolences to their families.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 6, 2018