नई दिल्ली. जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
अपने घरेलू मैदान पर खेल रही जमशेदपुर एफसी की ओर से अजुका ने 43वें और 45वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई. लेकिन अजुका के दो गोल के जवाब में मुंबई सिटी के थियगो सांतोस के दो गोल ने करारा जवाब दिया और मैच में बराबरी कराई. सांतोस ने 24वें और 71वें मिनट में मुंबई के लिए गोल दागे.
इस मैच से मिले एक अंक के साथ मुंबई अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उसके अब नौ मैचों में 14 अंक हैं. वहीं जमशेदपुर की टीम आठ मैचों में 10 अंक के साथ छठे स्थान पर ही बनी हुई है.
आज का मैच
नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.