शिमला. नयी सरकार ने सात आइएएस अधिकारियों सहित 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. शनिवार को राज्यपाल के द्वारा जारी किये गये विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये. जिन सात आइएएस अधिकारियो का तबादला किया गया है उनमें रोहन चंद ठाकुर, गोपाल शर्मा, डा. राजकृष्ण पूर्थी, श्री चंद प्रकाश वर्मा, कल्याण चंद चमन और श्री आदित्य नेगी शामिल हैं. इसके साथ ही नौ हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है.
इन सात आइएएस अधिकारियो का तबादला किया गया है.
.
इसके साथ ही इन नौ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ है.