परागपुर(कांगड़ा). हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि इस बार 12 जनवरी को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी, मानेसर प्लांट द्वारा रोजगार हेतु लिखित परीक्षा व इंटरव्यू लिया जायेगा. इस कैम्पस इंटरव्यू व लिखित परीक्षा में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आई.टी.आई. के छात्र हिस्सा ले सकते हैं.
इस परीक्षा में एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई पास फीटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक इत्यादि ट्रेडों से पास युवा भाग ले सकते हैं. 12 जनवरी को ली जाने वाली लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में पास होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 20,854 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार प्रदान की जायेगी.
इस लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष अनिवार्य है. कैंपस इंटरव्यू के लिए इच्छुक युवा 12 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे अपने प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आई.टी.आई. लगवलियाना कैम्पस में पहुंचे.