हमीरपुर. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को बेटियां है अनमोल विषय पर तैयार किये गये गानों की एक सीडी का विमोचन किया. इन गीतों को मनाली के प्रसिद्ध गायक किशोरी लाल द्वारा गाया गया है.
समाज में कन्या भ्रूण हत्या और बेटियों को ज्यादा न पढ़ाने जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर हमेशा से प्रयासरत रहते हैं.
पूर्व की भाजपा सरकार में बतौर मुख्यमंत्री धूमल ने प्रदेश को बेटी है अनमोल जैसी और भी कई योजनायें चला कर दी थी. जिनके चलते प्रदेश के कई जिलों में कन्या विकास दर में वृद्धि हुई थी.
सीडी लांच करने के मौके पर धूमल ने आशा व्यक्त की है की समाज में बेटियों के प्रति सोच बदले, उनके उज्जवल भविष्य के लिए लोग काम करें, बेटियों को पढ़ाएं लिखायें और इस काम में यह गानों की सीडी भी सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने गायक किशोरी लाल और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर गायक किशोरी लाल अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे.