शिमला. रामपुर में अयोध्यानाथ और नरसिंह मंदिर परिसर में पिछले छह माह से किराए में रह रहे दुकानदारों और किराएदारों से राशि वसूलने को सख्ती शुरू कर दी हैं. इसी के तहत भीमाकाली ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ निपुण जिंदल ने सोमवार को किराया न देने वाले पांच दुकानों को सील कर दी.
ये पांच दुकानदार पिछले छह महीने से ट्रस्ट को नियमति किराया नहीं दिया. जिन पांच दुकानदारों की दुकानें सील की गई हैं, उनमें सुनील ठाकुर, योगेश्वर, चंद्रशेखर, पवन लाल और किशन ठाकुर शामिल हैं.
दुकानदारों ने छह माह से न तो किराया दिया और न ही रेंट एग्रीमेंट बनाया
गौरतलब है कि मां भीमाकाली ट्रस्ट ने रामपुर शहर में दो मंदिरों अयोध्यानाथ और नरसिंह कॉम्पलेक्स में दुकानें और मकान किराए पर दे रखे हैं. इन किराएदारों और दुकानदारों से मंदिर ट्रस्ट हर साल रेंट एग्रीमेंट कर किराया वसूली करता रहा है.
इन किराएदारों ने पिछले छह माह से न तो मंदिर ट्रस्ट के पास बकाया किराया राशि जमा की है और न ही नए सिरे से रेंट एग्रीमेंट तैयार करने की जहमत उठाई है. इसके चलते दुकानदारों और किराएदारों से किराया जमा कराने के लिए मंदिर ट्रस्ट बार बार आग्रह करता रहा, परंतु बकाया राशि जमा नहीं की गई.
ट्रस्ट की पांच दुकानों को सील करने पर एक दुकानदार ने मौके में पहुंच कर औपचारिकता को पूरा कर लिया है. अब तक कुल तेरह लोगों ऐग्रीमेंट रिन्यू करने और सत्रह लाखराशि वसूली जानी है.