बीते रात आतंकवादियों ने जम्मू –कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों को अपना निशाना बनाया. इस हमले में सात लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गये. आतंकियों ने यह हमला रात को लगभग 8.20 बजे किया. मोटरसाइकिल पर सवार आतंकियों ने यह हमला घात लगाकर किया. अनंतनाग जिले से आगे बंटगू पर श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आतंकियों ने पुलिस दल पर अंधाधुध फायरिंग की. जिसमें मौके पर ही दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
इस हमले में पुलिस का कहना है कि जो लोग मारे गये हैं वह काफिले का हिस्सा नहीं थे और न ही श्राइन बोर्ड में उनका पंजीकरण हुआ था. इस कारण ये लोग आतंकियों का आसानी से निशाना बने. सुरक्षाबलों का कहना है कि हमारे काफिले के साथ जो भी यात्री होते हैं . उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी होती है.
पुलिस के मुताबिक बस सोनमार्ग बालटाल से आ रही थी. तीर्थयात्री दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे. पुलिस ने दावा किया है कि बस ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया. नियमानुसार शाम 7 बजे के बाद किसी भी वाहन को हाईवे पर जाने की अनुमति नहीं है.
इस हमले को लेकर देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है. इसमें सुरक्षा हालात पर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में एनएसए के प्रमुख अजित डोभाल भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस हमले के पीछे भी आतंकी संगठन लश्कर –ए –तैयबा का हाथ माना जा रहा है.