शिमला. दार्जिलिंग की तर्ज पर शोघी व शिमला के बीच रेलवे की जॉय राइड शुरू हो गई है. सांसद वीरेंद्र कश्यप ने शिमला से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कालका-शिमला यूनेस्को हेरिटेज स्टेशन को बढ़ावा देने के लिए रेल गाड़ी संख्या 52448/52447, शिमला शोघी शिमला रेल सेक्शन के बीच यह जॉयराइड ट्रेन चलेगी.
आलम यह है कि रेलवे प्रबंधन ने सैलानियों की भारी मांग को देखते हुए शिमला और शोघी के बीच ज्वॉय राइड शुरू करने का फैसला लिया है. 28 फरवरी तक शिमला और शोघी के बीच यह ट्रेन चलेगी. शिमला और शोघी के बीच ज्वॉय राइड के तौर पर शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जाएगी.
इस गाड़ी में चेयर कार कोच होंगे. यह विशेष ट्रेन शिमला से शोघी की दूरी तय करने में करीब एक घंटे का समय लेगी. सैलानी गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकेंगे. शिमला से शोघी का एक तरफ का किराया 260 रुपये तय किया गया है.