सुजानपुर (हमीरपुर). सुजानपुर दरिद्र नारायण समिति इकाई सुजानपुर शीघ्र ही स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर के लिए तीन ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खरीदेगी. इस सुविधा का लाभ स्थानीय जनता निःशुल्क प्राप्त करेगी. ऑक्सीजन के तीन सिलेंडर स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में होने से जो अब तक ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी थी वह भी पूरी हो जाएगी.
यह फैसला सुजानपुर में आयोजित दरिद्र नारायण समिति सुजानपुर इकाई की बैठक लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह सुडियाल ने की. इस मौके पर संस्था के मुख्य सलाहकार कर्नल आरसी गुप्ता अनिरुद्ध डोगरा सुभाष महाजनए अशोक शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि दरिद्र नारायण समिति इकाई सुजानपुर स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में रोगियों को निःशुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है. रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए सुबह ब्रेक फास्ट दोपहर को भोजनए संध्या कालीन चाय और रात्रि डिनर का प्रबंध करवा रही है.
इसके लिए संस्था ने स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में स्थानीय लोगोंए दानवीर सज्जनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सौजन्य से इस मुहिम को चलाया है. जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. संस्था ने भोजन के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो सकें इसके लिए भी ठोस कदम उठाया है.