शिलाई (सिरमौर).सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में अभी से ही पीने के पानी की समस्या गहरा रही है. कईं गांव पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इन्ही में से एक गांव दुगाना भी है. जहां पिछले कईं दिनो से लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण वयवस्था डगमगाई हुई है. बार-बार लिफ्ट स्कीम में खराबी आने और गांव में पानी के असमान वितरण के कारण यह समस्या विकराल रूप धारण कर रही है. जब लिफ्ट स्कीम से पानी टेंक मे पंहुचता है. उस समय भी विभाग के कुछ कर्मी अपने चहेतों और परिवार के लोगों की टंकियां भरवाते है और आम जनता परेशान होती है.
कुछ कर्मियों ने गांव में वितरण प्रणाली का हाल बिगाड़ कर रख दिया है. ग्रामीणों मे पनपते रोश को देखते हुए विभाग ने शुक्रवार को एक प्राकृतिक पेयजल स्रोत्र से गांव के तीन चार सार्वजनिक नलको में पानी छोड़ा. जिससे लोगों नें कुछ राहत की सांस ली. विभाग का कहना है कि गांव के लिए जो उठाउ पेयजल योजना है. उसकी लाईन काफी पुरानी हो गई है. जिस कारण मोटर चलाते ही पाइप की पैकिंग फट रही है. नई लाईन के लिए एसटीमेट तैयार किया जा रहा है.