कांगड़ा. आढ़ती ऐसोसिएशन द्वारा सब्जी मंडी कांगड़ा में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में मॉडर्न सब्जी मंडियां बनाने की
योजना तैयार की गई है. जिसके तहत मंडियों में सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, कोल्ड स्टोर, किसान भवन और मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.
किसान फसल बेचने जाते हैं दूसरे राज्य
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की रीढ़ सब्जी मंडी होती है. ऐसे में किसान को उसकी फसल का सही दाम मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश में शिकायतें मिल रही हैं कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. जिसके चलते कई किसानों ने खेती-बाड़ी से छोड़ने का मन बना रहे हैं. किसान अपनी फसल को बेचने के लिए दूसरे राज्यों के चक्कर काट रहे हैं.
कांगड़ा सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग
मंत्री के अनुसार कांगड़ा सब्जी मंडी में शोचालय, पीने के पानी व पार्किंग की समस्या का समाधान एक महीने के अंदर करने के आदेश अधिकारियों को जारी किए गए हैं. आढ़ती ऐसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने डॉ. रामलाल को कृषि मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कांगड़ा सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग रखी. इस मौके पर एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, कृषि मंडी समिति सचिव राजेश ड़ोगरा, रतन जगदंबा, मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश बराड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.