मंडी. कड़ाके की ठंड में बेजुबान आवारा पशुओं के लिए द्रंग का मैगल गौसदन आशियाना बना है. 150 मवेशियों की क्षमता वाले इस गौसदन में 141 मवेशियों को पनाह मिली है.
गौसदन मैगल और नव निर्माणाधीन गौसदन कुन्नू के आसपास भारी संख्या में लोग इन दिनों कड़ाके की ठंड के चलते नेशनल हाइवे के किनारे भारी संख्या में आवारा पशुओं को छोड़ रहे हैं. जिसका स्थानीय लोगों और किसानों ने कड़ा संज्ञान लिया है.
नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही के चलते कई मवेशी वाहनों की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं. ग्राम पंचायत कुन्नू के पशु प्रेमियों ने लगभग आधा दर्जन छोड़े गए आवारा पशुओं को मैगल गांव में आशियाना देने के मकसद से चंदा एकत्र कर उन्हें सुरक्षित मैगल गौसदन में पहुंचाया गया.
गौसदन मैगल के संचालक एमएल पटियाल ने बताया कि मैगल गौसदन में मौजूदा समय में 135 मवेशी पल रहे हैं. ग्राम पंचायत कुन्नू की ओर से 6 मवेशियों को गौसदन में पनाह दी गई. अब गौ सदन मैगल 141 मवेशियों का आशियाना बन गया है. इनकी देखरेख के लिए जिला प्रशासन ने रात दिन सात कर्मचारियों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि गौ सदन मैगल के संचालन को समाज सेवी और गौरक्षक समय समय पर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं