सुजानपुर(हमीरपुर). डिजिटल राशनकार्ड बनाने के लिए अब करीब तीन महीने का लंबा इंतजार करना पड़ेगा. नये नियमों के तहत अब नए डिजिटल राशनकार्ड 31 मार्च के बाद ही बनेंगे. हालांकि अब भी लोग कार्ड बनवाने के लिये कार्यालय पहुंच रहे हैं.
गौरतलब रहे कि प्रदेश में डिजिटल राशनकार्ड बनाने का कार्य पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था. इस कड़ी में प्रदेश में सभी उपभोक्ताओं के पुराने कार्ड जमा करके उनके बदले डिजिटल राशनकार्ड बनाकर लोगों को दिए गए थे. नये नियमों के तहत आगे से सिर्फ डिजिटल कार्ड ही बनने थे. नई सरकार के आने के बाद विभागीय अधिकारी नये आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. इसलिये डिजिटल कार्ड बनने का काम रुक गया है.