ज्वालामुखी(कांगड़ा). विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंकर शनिवार को भाजपा के जेआर कटवाल ने ज्वाला मां की विधिवत पूजा-अर्चना की. विधायक बनने के बाद वे पहली बार यहां पहुंचे. विधायक जेआर कटवाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी दूर करना और भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करना है.
उन्होंने बताया की युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सबसे पहले अपने चुनाव क्षेत्र की जनता की सेवा करें जिन्होंने उन्हें अपना कीमती वोट देकर विधानसभा पहुंचाया है. मौके पर एसडीएम राकेश शर्मा ने उन्हें ज्वाला मां की चुनरी भेंट की.