दुमका. ऑनलाइन ठगी करने के बाद अपराधियों द्वारा किस्त में पैसे लौटाने की बात कही गयी है. महिला के द्वारा गरीबी का हवाला देने के बाद ठगों ने पीड़िता के एकाउंट पर आठ हजार रुपये लौटा दिये. इसके साथ ही बाकी पैसे जल्द लौटाने की बात कही है. पीड़ित महिला ने सोमवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामला जिले के महुआडंगाल का है.
पुलिस को दिये जानकारी में पीड़िता संतोष कापरी की पत्नी कुमारी सोनी ने बताया कि सात जनवरी को फोन करके जानकारी मांगी गयी थी. बाद में उसे पता चला कि उसके एकाउंट से 19,999 रुपये निकाल लिये गये हैं. बाद में महिला ने उसी नंबर पर फोन करने पर अपने गरीबी का हवाला दिया तो अपराधियों ने आठ हजार रुपये लौटा दिये.
पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है.