नई दिल्ली. जज लोया मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने आदेश दिया है कि इस केस को उचित बेंच इस मामले की सुनवाई करे. अब सीजेआई इस केस के बेंच पर फ़ैसला करेंगे.
मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में जज लोया की मौत से संबंधित दस्तावेज सील कवर में दाखिल किए गए. वहीं भरोसा भी जताया कि वो इसे किसी के साथ साझा नहीं करेंगे. बता दें कि इस मामले को जस्टिस अरुण मिश्रा को सौंपे जाने के बाद चार वरिष्ठ जजों ने चीफ जस्टिस के खिलाफ आवाज उठायी थी.