सोलन. सोलन में जिला परिषद की त्रेमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने की. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर करीबन 95 मदों पर चर्चा की गई. आरटीओ सोलन, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारी , डीऍफ़ओ नालागड़ और एक्सियन एचपीएसईबी इस बैठक में अनुप्स्थित रहे जिसकी वजह से विकासात्मक कार्यों पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई.
विकास कार्यों पर अनुपस्थित अधिकारियों की वजह से नहीं हो पाई चर्चा
जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने बताया कि बैठक में 95 मदों पर विस्तार से चर्चा की गई. परिषद के चुने हुए पदाधिकारियों ने इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष और सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और उनके हल को लेकर उनसे तीखे सवाल किए. बसों के रूट्स को लेकर एचआरटीसी अधिकारियों और गैर सरकारी सदस्यों के बीच गहमा गहमी भी हुई. जिसे जल्द ही शांत करवा दिया गया. लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण समस्या जस की तस बनी रही. उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण कुछ मदों पर चर्चा नहीं हो पाई इस लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वह लम्बित पड़े कार्यों और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.