नई दिल्ली. चुनाव आयोग गुरुवार को उत्तर पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले चुनाव तारीख की घोषणा कर सकता है. दोपहर 12 बजें चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होनी है.
इन तीनों राज्यों में 60-60 सिटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि सभी चुनाव एक ही फेज में कराया जा सकता है. बतादें इन तीनों राज्यों का विधानसभा कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है. ऐसे में फरवरी में चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है.
कहां किसकी सरकार
नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है. इस सरकार को बीजेपी का सपोर्ट है. मेघालय में कांग्रेस की सरकार है और त्रिपुरा में माकपा की अगुवाई वाला वाममोर्चा राज्य में 1993 से सत्ता में है.